Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

CBI ने विडियोकॉन पर मारा छापा, नीरव मोदी से भी 4 गुना बड़ी लूट, एक और महा घोटाला



देश का जैसे सारा पैसा ही कांग्रेस ने अपने चहेतों को सौंप दिया था,  अब एक और महा घोटाला सामने आ रहा है, और ये घोटाला नीरव मोदी के घोटाले से भी 4 गुना ज्यादा बड़ा है

सीबीआई ने वीडियोकॉन कंपनी के दफ्तरों पर छापे मारे है, मामला है 38000 करोड़ के लोन का, जो की वीडियोकॉन कंपनी को कांग्रेस के राज में दे दिए गए थे, और बताया ये भी जा रहा है की वीडियोकॉन का मालिक भी देश छोड़ चूका है, वीडियोकॉन का मालिक है वेणुगोपाल धुत 


सरकारी बैंको से विडियोकॉन ने 38000 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जो की नीरव मोदी के 11500 करोड़ से लगभग 4 गुना ज्यादा है, अब विडियोकॉन का मालिक गायब है, कदाचित उसने देश छोड़ दिया है

कांग्रेस सरकार में इन सभी ने बैंको से अरबों ख़रबों के लोन लिए और लोन वापस नहीं किये, मोदी सरकार अब ऐसे लोगों की जांच कर रही है तभी ये मामले सामने आ रहे है

38000 करोड़ के अलावा अन्य श्रोतों से भी विडियोकॉन ने लोन लिए, और मामला 2013 का है जब कांग्रेस की सरकार थी, कुल लोन की रकम 50000 करोड़ को भी पार कर रही है, अभी काफी जानकारियां सामने आनी बाकी है, कांग्रेस और उसके चहेते लोगों के कारनामे ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे