आप ऊपर जिस शख्स की तस्वीर देख रहे है इसका नाम फारुख टकला है, ये दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है, और 1993 के बम ब्लास्ट में ये शामिल था, फिर ये फरार हो गया था, 1995 में इसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था
पर इसे कभी भारत नहीं लाया जा सका, 1995 से लेकर आज 2018 हो गया और आज फारुख टकला को मुंबई के टाडा कोर्ट में पेश किया गया, फारुख टकला को UAE ने भारत को सौंप दिया, अजित डोवाल की कूटनीति के कारण ही ऐसा संभव हो सका, और UAE ने फारुख टकला को भारत के हवाले कर दिया
2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से दाऊद गैंग के खिलाफ असल कार्यवाही शुरू हुई, उस से पहले की कांग्रेस सरकार ने दाऊद और उसकी गैंग के खिलाफ कोई काम ही नहीं किया, मोदी ने UAE यात्रा में ही इस मुद्दे को उठाया और तब से ही अजित डोवाल UAE के साथ कूटनीतिक स्तर पर प्रयास करते रहे और आख़िरकार अब फारुख टकला भारत की जेल में है
फारुख टकला दाऊद इब्राहिम के सबसे करीबी साथियों में से है और अब फारुख टकला के बाद दाऊद इब्राहिम का ही नंबर है, और इसके लिए अजित डोवाल लगातार प्रयास कर रहे है, अगर दाऊद जिन्दा हाथ में नहीं आता, तो पाकिस्तान में ही उसकी कब्र भी खोदने की तैयारी चल रही है और अजित डोवाल के नाम से दाऊद इतना डरा हुआ है की वो पाकिस्तान में हर 3 दिन में अपना ठिकाना बदलता रहता है, फारुख टकला के बाद जल्द ही दाऊद इब्राहिम पर खबर आये तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए