Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

बुरहान वानी के पुरे बैच को सेना ने किया साफ, वसीम अहमद अका ओसामा को सेना ने ठोंका



बुरहान वानी के पुरे बैच को भारतीय सेना ने साफ़ कर दिया है 
अब बुरहान बैच का 1 भी जिहादी आतंकी इस दुनिया में नहीं बचा है, 1 ने आत्मसमर्पण किया था, बाकि सभी को सेना ने 72 हूरों के पास भेज दिया है 

आज सेना ने बुरहान वानी बैच के A++ केटेगरी के आतंकवादी वसीम अहमद उर्फ़ ओसामा को ठोंक दिया है 
ये सोपियां जिले में आतंक का दूसरा नाम था 
सेना को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी पर आज सेना ने इसे दुनिया से आज़ादी दे ही दी 
ये मूल रूप से कश्मीरी मुस्लिम ही था 

वसीम अहमद के साथ इसके एक साथी मीर बेग को भी सेना ने ठोंक दिया है 
सेना और CRPF ने संयुक्त कार्यवाही में दोनों आतंकियों को ठोंक दिया 


जिस घर में दोनों आतंकी छिपे हुए थे सेना ने उसे भी उड़ा दिया है 
बता दिए की इन आतंकियों को काफी मात्र में लोकल सपोर्ट मिलता है और इसी कारण इनके एनकाउंटर में सेना को कई प्रकार की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है