बुरहान वानी के पुरे बैच को भारतीय सेना ने साफ़ कर दिया है
अब बुरहान बैच का 1 भी जिहादी आतंकी इस दुनिया में नहीं बचा है, 1 ने आत्मसमर्पण किया था, बाकि सभी को सेना ने 72 हूरों के पास भेज दिया है
आज सेना ने बुरहान वानी बैच के A++ केटेगरी के आतंकवादी वसीम अहमद उर्फ़ ओसामा को ठोंक दिया है
ये सोपियां जिले में आतंक का दूसरा नाम था
सेना को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी पर आज सेना ने इसे दुनिया से आज़ादी दे ही दी
ये मूल रूप से कश्मीरी मुस्लिम ही था
Wasim Ahmed @ Osama LeT's Shopian Terror Cdr, Cat A++ & another terrorist killed in J&K encounter. Was part of Burhan Wani Terror squad. pic.twitter.com/ktGOZ3SfHt— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) October 14, 2017
वसीम अहमद के साथ इसके एक साथी मीर बेग को भी सेना ने ठोंक दिया है
सेना और CRPF ने संयुक्त कार्यवाही में दोनों आतंकियों को ठोंक दिया

जिस घर में दोनों आतंकी छिपे हुए थे सेना ने उसे भी उड़ा दिया है
बता दिए की इन आतंकियों को काफी मात्र में लोकल सपोर्ट मिलता है और इसी कारण इनके एनकाउंटर में सेना को कई प्रकार की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है