राज्यसभा सांसद डाक्टर सुब्रमण्यम स्वामी ने आज राहुल गाँधी पर एक बड़ा बयान दिया है, सबसे पहले तो आपको हम बता दें की राहुल गाँधी को लेकर आज एक नयी बात सामने आयी है, राहुल गाँधी अपने ट्वीट्स को रीट्वीट करवाने, शेयर करवाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे है
असल में राहुल गाँधी और कांग्रेस की आईटी सेल ने बड़े पैमाने पर फर्जी अकाउंट बनाये है, और ये अकाउंट बोट सॉफ्टवेयर से बनाये गए है, लाखों अकाउंट को 1 बोत सॉफ्टवेयर चलाता है, और इन अकाउंट का इस्तेमाल कांग्रेस अपने नेताओं के ट्वीट को रीट्वीट करवाने में कर रही है
जैसे ही राहुल गाँधी ट्वीट करते है, बोट सॉफ्टवेयर से कांग्रेस की आईटी सेल उनके ट्वीट को रीट्वीट करवाती है, कुल मिलाकर राहुल गाँधी दिखाना चाहते है की वो सोशल मीडिया पर मोदी के टक्कर के है, और इसी कारण कांग्रेस ने ये फर्जीवाड़ा किया
Bots behind rise in Rahul Gandhi's twitter popularity?— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2017
Read @ANI Story | https://t.co/gwgXetKzhM pic.twitter.com/PQN6p6Wku9
राहुल गाँधी और कांग्रेस के इस फर्जीवाड़े के बाद डाक्टर सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गाँधी पर बयान दिया है, डाक्टर स्वामी ने कहा है की राहुल गाँधी का सबकुछ या तो बोगस है या फ्रॉड है, राहुल गाँधी का दिमाग, राहुल गाँधी की नागरिकता, राहुल गाँधी की डिग्री, राहुल गाँधी के भाषण और अब राहुल गाँधी का ट्विटर सबकुछ या तो बोगस है या फ्रॉड है