आप शायद ये पंक्तियाँ पढ़कर सोच रहे होंगे की दैनिक भारत पर क्या डाला गया है
पर ये पंक्तियाँ सोचनीय है, और आपके साथ नहीं हुआ तो कदाचित आपके बच्चों या आने वाली पीढ़ी के साथ ऐसा हो
सोशल मीडिया आज विचारों को रखने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है
वो दिन दूर नहीं जब सोशल मीडिया टीवी वाली देश और हिन्दू विरोधी मीडिया को समाप्त कर देगा
सोशल मीडिया पर दैनिक भारत की नजर रहती है और
आज हमे सोशल मीडिया पर एक ऐसा सन्देश मिला जिसे हम इगनोर नहीं कर सके, और आपके समक्ष उसे रख रहे हैं
संदीप नाम के इस व्यक्ति ने जो सन्देश कुछ लाइन में लिखा है, वो बेहद गंभीर है
चूँकि अगर 2019 में मोदी नहीं आते, ऐसा एक बार को मान लिया जाये तो फिर कौन आएगा
सोनिया गाँधी ही आएगी, प्रधानमंत्री कोई भी बने पर असल शासक इटली की सोनिया गाँधी होगी
साथ ही वामपंथी भी सरकार में हो, और अन्य सेक्युलर तत्व भी होंगे
आपको याद होगा 2014 से पहले इन्ही की सरकार थी जो हिन्दुओ को गुलाम बनाने के लिए "साम्प्रदायिकता विरोधी बिल" नामक एक कानून ला रही थी जहाँ दंगों में हिन्दू महिला का अगर रेप हो तो उसे रेप ही नहीं माना जाने वाला था
दंगा भले ही कोई भी करे, इलाके के सभी हिन्दुओ पर केस दर्ज करने का प्रावधान था
वही सोनिया गाँधी और उसकी सरकार आएगी जो हिन्दुओ को आतंकवादी घोषित करने में जी जान से लगी हुई थी
और दूसरी चीज जो अधिक गंभीर है, अगर 2019 में वही लोग फिर आ गए तब तो वो हिन्दुओ से 2014 से लेकर 2019 का भी बदला लेंगे
रोहिंग्यों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी ये भी 100% तय है
और हिन्दुओ को ऐसी सूरत में आने वाले समय में कुरआन चुनने को मजबूर होना पड़े
ये भी बड़ी बात नहीं होगी