ब्रिटिशों ने सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के लगभग 70 देशों पर अत्याचार किया
वहां के धन को लूटा, और भारी अत्याचार किये
ब्रिटैन लुटेरों का ही देश था जो दुनिया पर अत्याचार कर अपना खजाना भरा करता था
भारत की तरह ब्रिटिश सरकार ने साउथ अफ्रीका पर भी अत्याचार किया वहां के लोगों को लुटा मारा
हर जगह ब्रिटिशों ने अपनी सेना का गठन किया
मोहनदास गाँधी, जी हां भारत के कथित राष्ट्रपिता
वो भी अंग्रेजी सेना में थे
ये बात कांग्रेस या अन्य गाँधी भक्तों ने आपको नहीं बताई होगी चूँकि बताने लायक नहीं है
पर ये सच है
साउथ अफ्रीका में मोहनदास गाँधी अंग्रेजी सेना में सार्जेंट मेजर थे

इतना ही नहीं, अंग्रेजो ने एक युद्ध भी लड़ा था जिसे Boer War के नाम से जाना जाता है
मोहनदास गाँधी ने इस युद्ध में अंग्रेजी सेना की ओर से युद्ध किया था
अंग्रेजी सेना अफ़्रीकी लोगों पर अत्याचार करती थी, और मोहनदास गाँधी भी अंग्रेजी सेना में सार्जेंट मेजर के रैंक पर तैनात थे