जमानत पर था मौलाना मोहम्मद इलियास
पहले भी बच्ची के साथ योन शोषण के केस में ही हुआ था गिरफ्तार, जमानत पर छूटा तो फिर की वही हरकत फिर हुआ गिरफ्तार
मामला जयपुर का है, पुलिस उपायुक्त उत्तर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी मोहल्ला महावतान, रामगंज है और एक मौलाना है
इस से पहले भी ये एक बच्ची से योन शोषण के केस में गिरफ्तार हो चूका था
इसपर पोस्को एक्ट लगा था
8 साल तक ये जेल में रहा अभी जमानत पर था, जमानत पर छूटते ही इस मौलाना ने फिर वही हरकत करी
11 वर्षीय एक बच्ची को इसने रास्ते में पकड़ा और उसका मुँह दबाकर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा पर बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो ये भाग गया
बच्ची ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पुलिस में मामला पहुंचा और
इस दरिंदे को गिरफ्तार किया जा सका