मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है जहाँ रौजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधीपुर में इमरान खान नाम के शौहर ने अपनी बेगम रुकैया को बुरी तरह पीटा और गैर क़ानूनी तलाक देकर उसे घर से बाहर फेंक दिया
घायल रुकैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
वहीँ पुलिस ने दरिंदे इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
रुकैया ने बताया की, उसका शौहर इमरान खान जिहादी किस्म का है
और निकाह के बाद से ही उसने अधिक दहेज़ की मांग शुरू कर दी थी, और बार बार तलाक की धमकी देता था
रुकैया ने बताया की मैंने अपने शौहर को कहा की अब मोदी और योगी जी ने तीन तलाक ख़त्म कर दिया है
तुम्हारे बोलने से तीन तलाक नहीं होगा
जिसके बाद इमरान खान ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया
और रुकैया को बुरी तरह पीटा और उसके कपडे भी फाड़ दिए
और घर से बाहर फेंक दिया अधमरी रुकैया को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस अब दरिंदे इमरान खान की तलाश कर रही है जो की फरार है