म्यांमार की सेना ने 28 हिन्दुओं की लाशों को निकाला है रोहिंग्या मुसलमानो ने इन 28 हिन्दुओ की हत्या करने के बाद, इनके महत्व्यपूर्ण अंग निकाल लिए और इनको गाड़ दिया
म्यांमार की सेना ने इन सभी हिन्दुओ की लाशों को खोदकर निकाला है पहले बता दें की इस खबर की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी की है, और हमें म्यांमार के एक पत्रकार ने तस्वीरें भी भेजी है पहले आपको दिखा देते है ANI का ट्वीट
Grave of 28 Hindus killed by Rohingya militants found: Reports AFP quoting Myanmar army— ANI (@ANI) September 24, 2017
अब आपको दिखाते है हिन्दुओ की लाशें जिसे म्यांमार की सेना ने निकाली है
जिस स्थान पर रोहिंग्या मुसलमानो ने 28 हिन्दुओ की हत्या की वो स्थान है राखिने स्टेट का खामोंग सेक गाँव यहाँ रोहिंग्यों ने सभी हिन्दुओ की हत्या कर दी और उनके अंग निकालकर गाड़ दिए कई हिन्दुओ का तो सर भी धड़ से कटा हुआ है, उनके सर भी नहीं मिले गाँव में कई औरतें भी थी जो गायब है