Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

40 फीट गहरे हैंडपंप में फंसा 4 साल का रोशन,13 घंटे बाद आई आवाज- पापा, मुझे बाहर निकालो

इंदौरे के खातेगांव के पास उमरिया गांव में खेत के बोर में चार साल का बच्चा रोशन जमीन से 27 फीट अंदर जा फंसा। 10 गांव के लोगों ने मिलकर बच्चे के बाहर आने के लिए प्रार्थना की।
चार साल का रोशन जमीन से 27 फीट अंदर सुबह 10 मार्च की सुबह 11.30 बजे से फंसा हुआ था। बोरिंग में फंसा वह बार-बार रोते हुए आवाज दे रहा था पापा, मुझे निकालो...! सुबह 11.30 बजे से जब से वह गिरा है, उसके पेट में खाने का एक दाना नहीं गया है।


बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोर से छह फीट की दूरी पर 60 फीट चौड़ाई में 40 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा जा रहा है। बोरिंग में फंसा वह बार-बार रोते हुए पुकार रहा है कि पापा, मुझे निकालो...! सुबह 11.30 बजे से जब से वह गिरा है, उसके पेट में अन्न का एक दाना नहीं गया है। छोटे पाइप के जरिए पानी और दूध पिलाने की कोशिशें की गई। लेकिन ये कोशिश रोशन तक पहुंची या नहीं ये किसी को नहीं पता।

रोशन के पिता पलभर के लिए भी रोशन को छोड़कर नहीं गए। वे सुबह से ही ऑक्सीजन की नली लेकर वहीं बैठे हैं। जैसे ही बेटे की रोने की आवाज आती है तो वे घुटने के बल होल में अंदर झांककर कहते हैं कि- बेटा, रो मत। ऐ बेटा, मत रो।

मौके पर तैनात डॉक्टर्स के अनुसार चार साल के बच्चे को 200 एमएल दूध पहुंच चुका है तो वह पर्याप्त है। पानी के साथ ग्लुकोज दिए जाने से फिलहाल कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। रोशन की जान बचाने के लिए रात 12 बजे तक 10 से ज्यादा गांव के लोग उमरिया में जुटे हुए थे। वे मजदूर के बेटे रोशन की जान बच जाए इसके लिए प्रार्थना करते रहे। उनकी जुंबा पर रोशन की सलामती की बात थी।

पहले बच्चे की स्थिति पता करने के लिए बोर में सीसीटीवी कैमरा उतारा गया था लेकिन अंधेरे के कारण कुछ नहीं दिखा। इसके बाद बोर चेक करने का कैमरा डालकर बालक के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उमरिया गांव में अंधेरा होते ही घटनास्थल पर रोशनी के लिए हैलोजन लगा दिए गए हैं। प्रशासन और सेना की ग्रामीण करते रहे मदद।