Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

चीन का मुस्लिमो को आदेश, "कुरआन पुलिस के हवाले करो, अगर किसी के पास मिला तो होगी सजा"

चीन के उत्तरी पश्चिमी प्रान्त जिनजियांग में सरकार ने मुसलमानो को आदेश दिया है की उनके पास अगर कुरआन की किताबें मौजूद है तो वो पुलिस के हवाले कर दे, अगर ऐसा नहीं किया और किसी मुस्लिम के पास कुरआन की किताब मिली तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी

बता दें की चीन इस से पहले भी मुसलमानो पर कई कानून लागू कर चूका है मोहम्मद नाम पर भी पाबन्दी लगाई गयी है, दाढ़ी रखने, रमजान मानाने, मस्जिद में जाने इत्यादि पर कई तरह के प्रतिबन्ध चीन ने लगा दिए है

और अब चीनी अधिकारीयों ने मुसलमानो को आदेश दे दिया है की कुरआन नहीं रख सकते किसी के पास है तो पुलिस के हवाले कर दे चीन का मानना है की कुरआन से कट्टरपंथ बढ़ रहा है, और जो उनके लिए सही नहीं है