हमारी नजर आज NDTV के एक आर्टिकल पर पड़ी जहाँ NDTV ने पेरियार को एक "समाज सुधारक" घोषित कर दिया, वैसे हमे आश्चर्य नहीं हुआ क्यूंकि NDTV के लिए इसी प्रकार के लोग समाज सुधारक, ह्यूमनिस्ट, फेमिनिस्ट होते है
पेरियार के बारे में उत्तर भारत में लोग ज्यादा जानते नहीं इसी कारण NDTV जैसे दलाल मीडिया संस्थान पेरियार को समाज सुधारक बताकर भारतीयों को गुमराह करने का खेल सालों से खेल रहे है, इनके लिए लेनिन महान है, पेरियार समाज सुधारक है, और भगत सिंह आतंकी है, जी हाँ इन वामपंथियों ने भगत सिंह को किताबों में आतंकी भी बताया है
आज आपको बताते है की ये पेरियार था कौन ? पेरियार का पूरा नाम वेंकट रामासामी था, वो असल में तमिल भी नहीं था वो कन्नड़ था, पर तमिलनाडु में उसे हिन्दू विरोध स्कोप दिखाई दिया तो तमिलनाडु में एक्टिव हो गया, इसका जन्म 1879 में हुआ था, पेरियार ने अपनी राजनीती की शुरुवात अंग्रेजो के खिलाफ नहीं बल्कि हिन्दुओ के खिलाफ करी
इसने पहले ब्राह्मणो के खिलाफ जहर उगलना शुरू किया, जो आज भीमते करते है, पर ये ब्राह्मणो का नाम तो बहाने से लेता था इसके निशाने पर समस्त हिन्दू थे, पेरियार ने खुद भगवान् राम की मूर्ति तोड़ी, गणेश जी की तस्वीर को जलाया, राम जी की तस्वीर को जलाया, इसने हज़ारों हिन्दू विरोधियों की भीड़ बुलाकर कई कई बार हिन्दू देवी देवताओं को गालियां दी, इतनी भद्दी गलियां जिसे हम लिख भी नहीं सकते, ये जो करूणानिधि है जिसने भगवान् राम के खिलाफ अभद्र टिपण्णी की थी, इसी पेरियार का शिष्य है, और इसकी पार्टी भी पेरियार की ही बनाई हुई है
पूरा जीवन पेरियार ने हिन्दुओ के खिलाफ तमिलनाडु में नफरत फ़ैलाने में लगाया, और आज आप तमिलनाडु से जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते है जिसमे हिन्दू देवी की मूर्ति पर पैर रखा शख्स दिखाई देता है, वो सभी पेरियार के ही समर्थक होते है, तमिलनाडु में हिन्दू विरोध की सबसे बड़ी पहचान यही पेरियार ही है, इसने तमिलनाडु के कई कई इलाकों से हिन्दुओ को भगाया, हिन्दुओ के बीच में खौफ और आतंक फैलाया, इस तरह का कट्टरपंथी NDTV का समाज सुधारक बना हुआ है
हमे आश्चर्य नहीं होगा अगर NDTV आने वाले कुछ सालों में अल बगदादी को भी ह्यूमनिस्ट बता दे, मानवता का मसीहा बता दे, NDTV के लिए पेरियार, लेनिन, बगदादी ही तो हीरो है