मुस्लिम को कुरान का सबकुछ पता है, ईसाईयों को भी अपने मजहब का ज्ञान है, जितने भी दुनिया में मजहब उन मजहबो को मानने वालो को अपने मजहब का ज्ञान होता ही है, पर हिन्दू इस मामले में सबसे पिछड़े हुए है, और ये बात किसी से छुपी हुई नहीं है
हिन्दू अपने बच्चों को रामायण गीता जैसे प्रमुख धार्मिक ग्रंथों का भी ज्ञान नहीं देते, बहुतों को तो ये भी नहीं पता होता की होली क्यों मनाई जाती है, नवरात्री और शिवरात्रि में क्या फर्क है, आप शायद यकीन न करे पर हिन्दुओ की यही स्तिथि है, आज वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने हिन्दू समाज की बर्बादी का एक और कारण बताया जिसे आपको देखना चाहिए, और उनकी बातों में दम और सच्चाई दोनों है
हिन्दू अपने बच्चों को रामायण गीता जैसे प्रमुख धार्मिक ग्रंथों का भी ज्ञान नहीं देते, बहुतों को तो ये भी नहीं पता होता की होली क्यों मनाई जाती है, नवरात्री और शिवरात्रि में क्या फर्क है, आप शायद यकीन न करे पर हिन्दुओ की यही स्तिथि है, आज वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने हिन्दू समाज की बर्बादी का एक और कारण बताया जिसे आपको देखना चाहिए, और उनकी बातों में दम और सच्चाई दोनों है
सनातन धर्म के पतन का एक कारण यह भी है शिर्डी-अजमेर जाकर मत्था टेकने वाले बहुत से भाई-बहन भारत के पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण स्थित 4 धाम और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग का नाम भी नहीं जानते हैं!इन्हें लगता है कि भगवान शंकर-विष्णु-राम-कृष्ण इनकी मनोकामना पूरी करने में सक्षम नहीं हैं— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) March 7, 2018
हमारी सरकारों ने शिर्डी में रेलवे स्टेशन बस अड्डा सरकारी गेस्ट हाऊस & हवाई अड्डा बना दिया लेकिन महाराष्ट्र में ही स्थित शिव ज्योतिर्लिंग घृष्णेश्वर-त्रयंबकेश्वर-भीमाशंकर को पंडो के हवाले छोड़ दिया @PMOIndia @narendramodi @nitin_gadkari @PiyushGoyal @Dev_Fadnavis @AmitShah @Ramlal https://t.co/RGrPnfE6Hz— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) March 7, 2018
हिन्दू अजमेर दरगाह, शिरडी जैसी जगहों पर जाते है, मोईनुद्दीन चिश्ती और चाँद मिया जैसे लोगों के सामने सर झुकाते है, जबकि हमारी एक भी धर्मग्रन्थ में इन दोनों का कोई जिक्र तक नहीं है, इस देश में शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग है जिनमे सोमनाथ, काशी विश्वनाथ इत्यादि भी शामिल है, पर सभी ज्योतिर्लिंगों के नाम तक हिन्दुओ को नहीं पता होते, यहाँ तक की जितने हिन्दू चाँद मिया और मोईनुद्दीन के लिए अजमेर और शिरडी जाते है, उसके 10% हिन्दू भी अयोध्या नहीं जाते, मथुरा नहीं जाते
हिन्दुओ में न धर्म का ज्ञान है और न ही वो अपने इतिहास को ही जानते है, और इसी कारण हिन्दू निष्क्रिय है, उनमे एकता की भावना भी कम होती है, और समाज की बर्बादी का ये प्रमुख कारण है