25 साल के अत्याचार को त्रिपुरा की जनता ने सहा, वामपंथियों की हार के बाद वहां के लोगों ने लेनिन की मूर्ति को तोड़ दिया, लेनिन एक रुसी वामपंथी था जिसने दूसरे विश्व युद्ध में रुसी सैनिको को कहा की रूस के खिलाफ जर्मनी की मदद करो, देशद्रोह की प्रेरणाश्रोत है लेनिन
भारत के वामपंथी इसी लेनिन से देशद्रोह की प्रेरणा लेते है, और भारत के खिलाफ चीन की दलाली करते है, अब लोगों ने लेनिन की मूर्ति को तोड़ दिया तो देश के वामपंथी अब अपनी असल सूरत और मानसिकता को दिखाने भी लगे है, और वामपंथियों ने धमकी देनी शुरू कर दी है की लेनिन की मूर्ति के तोड़े जाने का बदला भगवा से लिया जायेगा
विनय अरविंद नाम का ये वामपंथी चेन्नई में रहता है और कह रहा है की लेनिन की मूर्ति के तोड़े जाने का बदला ये भगवा से लेगा, और जैसे ही इनकी सत्ता आएगी ये लोग गुजरात में जो सरदार पटेल की मूर्ति बन रही है उसे डायनामाइट लगाकर उड़ा देंगे
धमकी देते हुए ये वामपंथी कह रहा है की - 182 मीटर ऊँची जो पटेल की मूर्ति 2000 करोड़ में बन रही है, उसे डायनामाइट लगाकर उड़ा देंगे और वो दृश्य बहुत ही अच्छा होगा, और मजा आएगा, आप देख सकते है की ये लोग लेनिन की मूर्ति के तोड़े जाने का बदला सरदार पटेल की मूर्ति को तोड़कर लेना चाहते है, वो सरदार पटेल जिन्होंने इस देश को एक किया, इन वामपंथियों की भारत के नायकों के प्रति घृणा आप देख सकते है