कांग्रेस के मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से अब रिश्ते एक के बाद एक सामने आ रहे है, पहले ही खुलासा हो चूका है की नीरव मोदी राहुल गाँधी से मिलता था, और उसका लोन पास हो जाता ता और विरोध करने वाले बैंक अधिकारी को वित्तमंत्री चिदंबरम हटा दिया करता था
अब नया खुलासा ये की खुद चिदंबरम ने RBI से लुटेरे नीरव मोदी के लिए सिफारिश की थी, और उस समय RBI का गवर्नर था रघुराम राजन
देश के रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने खुलासा करते हुए कहा की पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के भगोड़े नीरव मोदी के लिए खुद पि चिदंबरम ने रघुराम राजन को पत्र लिखा और कहा की नीरव मोदी को लोन देने में जो समस्या आ रही है, जो भी रुकावट है उसे ख़त्म कर दो
चिदंबरम ने ऐसा इसलिए किया ताकि नीरव मोदी को लोन मिलने में कोई समस्या न हो, उस समय RBI का गवर्नर रघुराम राजन था, इन सबने मिलकर नीरव मोदी और अन्य लुटेरों की खूब मदद की और उन्हें लोन दिलवाने के लिए सारी रुकावटों को ख़त्म किया
मनोज सिन्हा ने कहा की चिदंबरम ने जो कुछ किया है उसकी जांच चल रही है, और बहुत ही जल्द इसपर कार्यवाही भी होगी, आज एक टीवी शो के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा की छोटा चिदंबरम ही नहीं बल्कि बड़ा चिदंबरम भी जेल में जायेगा, बस देश कुछ दिन इंतज़ार करे, जांच हो रही है और पी चिदंबरम भी जेल में जायेगा