Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

भारत की आर्थिक स्तिथि मजबूत, वर्ल्ड बैंक भारत में और निवेश करने को इक्षुक : जिम योंग किम



वर्ल्ड बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है 
जिम योंग किम ने कहा है की वर्ल्ड बैंक भारत में और निवेश करने को इक्षुक है, क्यूंकि भारत की आर्थिक स्तिथि मजबूत है 

जिम योंग किम ने कहा की भारत में आर्थिक मंदी आ रही है ये सिर्फ एक भ्रम फैलाने वाली बात है 
भारत में आर्थिक बदलाव हुए है, जिस से आर्थिक रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है 
पर ऐसा सिर्फ थोड़े समय के लिए ही है

जिम योंग किम ने कहा की जल्द ही भारत में अद्भुत आर्थिक रफ़्तार होगा, जो आर्थिक बदलाव किये गए है उनका असर दिखेगा 

जिम योंग किम ने कहा की भारत को लेकर वर्ल्ड बैंक बहुत पॉजिटिव है और भारत में और अधिक निवेश करने को भी इक्षुक है, और संभावनाएं तलाशी जा रही है