Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

हिन्दुओ के बहिष्कार की करी गयी अपील, मत खरीदों हिन्दुओ की दूकान से कोई समान



हिन्दुओ के बहिष्कार के अब पोस्टर निकाले जा रहे है 
ऐसे पोस्टर पहले पाकिस्तान बांग्लादेश केरल और पश्चिम बंगाल में देखे गए थे 

पर अब तो हिंदी में पोस्टर निकल रहे  है, मामला किसी हिंदी भाषी राज्य का प्रतीत होता है 
एक ऐसा ही पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 

जिसमे हिन्दू दुकानदारों के बहिष्कार की अपील की गयी है 
आप भी ये पोस्टर देख सकते है
बता दें की इस से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये है जहाँ मस्जिदो में नमाज़ के बाद भड़काऊ भाषण दिए जाते  है, इस तरह के आपत्तिजनक फंफ्लेट बांटे जाते है 
हालाँकि ये फंफ्लेट किस स्थान पर बांटा गया इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है