कर्णाटक का एक बहुत ही मशहूर और सम्मानित अवार्ड है, जिसे कारंथ अवार्ड के नाम से जाना जाता है
अब खबर ये है की प्रकाश राज को कारंथ अवार्ड के लिए चुन लिया गया है
और 10 अक्टूबर को उन्हें कारंथ अवार्ड दिया जायेगा
कारंथ अवार्ड प्रकाश राज को दिए जाने का विरोध भी हो रहा है
लोगों का कहना है की कारंथ ने अपना पूरा जीवन कर्णाटक के लिए लगाया था, और उन्होंने कन्नड़ भाषा के लिए बहुत कुछ लिखा था
कारंथ एक कन्नड़ लेखक थे
लोगों का कहना है की प्रकाश राज का कर्णाटक और कन्नड़ भाषा के विकास में कोई योगदान नहीं है
ऐसे में उन्हें ये अवार्ड दिया जा रहा है ये एक दुर्भाग्य का विषय है
"What an insult to the famous award?"— Girish Alva (@girishalva) October 5, 2017
Actor Prakash Raj who has insulted Yogiji &Modiji will be given famous Kannada writer Karanth award. pic.twitter.com/jokBaJ3sHr
वैसे आपको बता दें की ये अवार्ड प्रकाश राज को एक इनाम के तौर पर मिल रहा है
कर्णाटक में कांग्रेस की सरकार है और हाल ही में वहां एक हत्या हुई थी, जिसके लिए प्रकाश राज ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और हज़ारों किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गालियां दी थी, आपत्तिजनक बातें कही थी
और इसी बात का इनाम कारंथ अवार्ड के रूप में प्रकाश राज को मिल रहा है
भारत में ये साधारण सी बात हो गयी है, आप मोदी, योगी और हिन्दुओ को गालियां दीजिये, आप बुद्धिजीवी कहलाने लगेंगे और तमाम सेक्युलर और वामपंथी लोग आपको अवार्ड और सम्मान देंगे