अपने ही देश में, अपनी संस्कृति को फॉलो करने पर हिन्दू बच्ची की पिटाई हुई
वो भी बाहरी संस्कृति वालों के द्वारा पिटाई
हिन्दू पर अत्याचार नयी बात नहीं है, और कोई और नहीं बल्कि हिन्दू ही सबसे बड़ा दोषी है
चूँकि धर्मग्रंथों में भी कहा गया है, पाप करने वाले से पाप सहने वाला ज्यादा बड़ा अपराधी होता है
तेलंगाना के एक स्कुल में 11 साल की हिन्दू बच्ची को उसके जन्मदिवस पर बुरी तरह पीटा गया, उसे रुलाया गया, माफ़ी मंगवाई गयी
किसलिए ?
क्यूंकि बच्ची अपने जन्मदिवस पर तिलक लगाकर स्कुल पहुँच गयी थी, मामला है तेलंगाना के सिकंदराबाद के St Ann School स्कुल का
जहाँ एक हिन्दू बच्ची अपने जन्मदिवस पर तिलक लगाकर स्कुल पहुँच गयी
फिर क्या था, शिक्षकों ने उसे पीटा, तिलक मिटाया, माफ़ी मंगवाई, और रुलाया
11-Year-old Hindu Girl Punished in #Catholic School for Wearing 'Tilak' on Her Birthday in #Telangana. Secularism ? https://t.co/MtGFqLHCpg— ShankhNaad (@ShankhNaad) October 8, 2017
परिजनों का कहना है की, बच्ची का स्कुल से नाम काटने तक की धमकी दी, टीचर कह रही थी की
इसे इसके जन्मदिवस पर ऐसी सजा दो की हमेशा याद रखे