आपको ज्ञात होता की पिछले दिनों सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों में
उन दफ्तरों के लिए फतवा जारी किया गया था जहाँ पुरुष और महिला एक साथ काम करते है
फतवा ये था की महिला को साथ काम करने वाले पुरुष को अपने स्तन का दूध पिलाना होगा
ये फतवा इसलिए जारी किया गया था की अवैध सम्बन्ध बहुत बड़े पैमाने पर बनते थे, और इस्लाम में आप जिसका दूध पी लेते हो वो आपकी माता हो जाती है
जिसका दूध पि लेते हो उस से आप सम्बन्ध नहीं बना सकते, बाकि किसी से भी इस्लाम में सम्बन्ध बनाये जा सकते है
और दफ्तरों में साथ काम करने वाले महिला और पुरुष के बीच शारीरिक सम्बन्ध न बने, इसी लिए ये फतवा जारी हुआ था, ताकि दोनों के बीच माँ और बेटे का सम्बन्ध बन जाये
अब देखिये इसपर विश्लेषण
हिन्दुओ में गाय को ही माता माना जाता है, क्यूंकि गाय का दूध मनुष्य माता के दूध के सामान होता है, उसमे मनुष्य माता के दूध वाले गुण होते है
ये गुण सिर्फ गाय के दूध में ही होते है
पर जो मुस्लिम देशों में फतवा जारी हुआ है, और जो इस्लाम की मान्यता है की जिसका दूध पि लेते है वो माता हो जाती है, इस हिसाब से मुस्लिमो के लिए न सिर्फ गाय बल्कि, बकरी, भैंस, ऊंटनी जिसका भी वो दूध पी लेते है वो उनकी माता हो जाती है और ये बात कुरआन भी कहती है और शरिया भी
और मुस्लिम देशों में दिया गया फतवा भी