Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

ब्रेकिंग : कांग्रेस का नेता जाली नोटों का रैकेट चलाता हुआ पकड़ा गया, जाली नोट भी बरामद



मुंबई में डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेनुए इंटेलिजेंस ने 3 जाली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश किया है 
और इस रैकेट को चालाने के आरोप में 1 कांग्रेस नेता समेत उसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है 

जिस कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है वो है इमरान आलम शेख 
ये सेंट्रल मुंबई कांग्रेस कमिटी का सचिव भी है 



इनके पास से 9 लाख रुपए के जाली नोट भी बरामद किये गए है, इन सभी के पास से 500 रुपए के जाली नोट मिले है

पूछताछ में इन्होने बताया है की ढाका और नेपाल रूट के जरिये जाली नोटों की स्मगलिंग की जा रही थी, और ये जलाई नोट स्मगलिंग कर मुंबई लेकर आये थे 

जांच एजेंसी का कहना है की इन सभी से पूछताछ चल रही है और जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारियां भी की जाएँगी