दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग करी है की
दिल्ली मेट्रो पूरी तरह उन्हें दे दिया जाये, अगर दिल्ली मेट्रो उन्हें मिल जाती है तो वो मेट्रो को सस्ते में चला के दिखाएंगे साथ ही मुनाफा भी कमाएंगे और दिल्ली का विकास करेंगे
केजरीवाल के अलावा ये मांग दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कर चुके है
आम आदमी पार्टी भी लगातार दिल्ली मेट्रो केजरीवाल को सौंपने की मांग कर रही है
केंद्र मेट्रो दे दे, दिल्ली सरकार चला लेगी #AAPAgainstMetroFareHike pic.twitter.com/NhaoCmY9j3— Ankit Lal (@AnkitLal) October 13, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली में सरकारी बस सेवा भी है जिसे डीटीसी के नाम से जाना जाता है, एयर कंडीशन और नॉन एयर कंडीशन दोनों तरह की बसें डीटीसी में चलाई जाती है
और खचाखच भीड़ होती है
जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है डीटीसी बसें केजरीवाल के ही पास है
और आज के तारिक में डीटीसी 4000 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है
DTC की हालत खराब,2 साल मे एक बस नही ख़रीदी।घाटा ₹4000करोड़ हुआ ।DTC बर्बाद कर अब @ArvindKejriwal मेट्रो की सुविधा को भी असुविधा में बदलेंगे। pic.twitter.com/hUAZAce0j8— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) October 10, 2017
सिर्फ घाटे में ही नहीं, दिल्ली में लगभग रोज ही कहीं न कहीं डीटीसी बस लोगों की जान भी लेती है, बसों की स्तिथि दिन प्रतिदिन जर्जर हो चुकी है
एयर कंडीशन बसों में एयर कंडीशन ही नहीं चलते, उसमे स्तिथि तो कई बॉस गैस चैम्बर जैसी हो जाती है
पर अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो भी पूरी तरह चाहिए ताकि उसका भी वो कल्याण कर सके
कुछ लोगों का ये भी कहना है की, दिल्ली मेट्रो पर केजरीवाल पूरी तरह अधिकार कर लेना चाहते है, ताकि उस से जुड़े ठेकों को अपने लोगों को सौंपकर खूब मलाई बना सकें