Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

डीटीसी को 4000 करोड़ के घाटे में पहुँचाने के बाद केजरीवाल की नयी मांग, "मेट्रो मुझे दे दो"




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग करी है की 
दिल्ली मेट्रो पूरी तरह उन्हें दे दिया जाये, अगर दिल्ली मेट्रो उन्हें मिल जाती है तो वो  मेट्रो को सस्ते में चला के दिखाएंगे साथ ही मुनाफा भी कमाएंगे और दिल्ली का विकास करेंगे 

केजरीवाल के अलावा ये मांग दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कर चुके है 
आम आदमी पार्टी भी लगातार दिल्ली मेट्रो केजरीवाल को सौंपने की मांग कर रही है 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली में सरकारी बस सेवा भी है जिसे डीटीसी के नाम से जाना जाता है, एयर कंडीशन और नॉन एयर कंडीशन दोनों तरह की बसें डीटीसी में चलाई जाती है 
और खचाखच भीड़ होती है 

जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है डीटीसी बसें केजरीवाल के ही पास है 
और आज के तारिक में डीटीसी 4000 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है 


सिर्फ घाटे में ही नहीं, दिल्ली में लगभग रोज ही कहीं न कहीं डीटीसी बस लोगों की जान भी लेती है, बसों की स्तिथि दिन प्रतिदिन जर्जर हो चुकी है 
एयर कंडीशन बसों में एयर कंडीशन ही नहीं चलते, उसमे स्तिथि तो कई बॉस गैस चैम्बर जैसी हो जाती है 

पर अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो भी पूरी तरह चाहिए ताकि उसका भी वो कल्याण कर सके 
कुछ लोगों का ये भी कहना है की, दिल्ली मेट्रो पर केजरीवाल पूरी तरह अधिकार कर लेना चाहते है, ताकि उस से जुड़े ठेकों को अपने लोगों को सौंपकर खूब मलाई बना सकें