हामिद अंसारी, आमिर खान जैसे लोग चींखते हुए कहते है की
भारत असहिष्णु है, मुसलमानो के लिए सुरक्षित नहीं है, भारत के हिन्दुओ को कट्टर बताया जाता है
पर ये सभी हिन्दू विरोधी लोग झूठ बोलते है
और वो आज के दिन साबित हो जाता है, आज पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिवस है
और भारत में कट्टरपंथी मुस्लिम नहीं बल्कि मुख्य तौर पर अब्दुल कलाम का जन्मदिवस तो हिन्दू मना रहे है, पुरे देश में उन्हें याद किया जा रहा है
अगर हिन्दू असहिष्णु होते तो एक मुस्लिम कलाम का इतना सम्मान क्यों करते
कोई भी इस्लामिक संगठन अब्दुल कलाम का जन्मदिवस नहीं मना रहा, पर बहुत से हिन्दू संगठन जिन हिन्दुओ को असहिष्णु बताया जाता है वो अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मना रहे है
कट्टरपंथी तो जिहादी तत्व है जो रामेश्वरम में डॉ कलाम की मूर्ति का विरोध करते है
डॉ कलाम रामेश्वरम के ही थे

जहाँ उनकी मूर्ति बनाई गयी है, और स्थानीय जिहादियों ने मूर्ति को तोड़ने तक की बातें कही है
आज पुरे देश में लोग डॉ कलाम को याद कर रहे है
लोग उनके आदर्शों को, कड़े परिश्रम को, देशभक्ति को याद कर रहे है

डॉ कलाम ने कभी बिना मूंछ वाली वहाबी दाढ़ी नहीं बढ़ाई, उन्होंने कभी मजहब को देश से ऊपर नहीं बताया, कभी कट्टरपंथी बातें नहीं की
और देखिये आज वो नहीं है फिर भी पूरा देश उनका जन्मदिवस मना रहा है उन्हें याद किया जा रहा है
बनना है तो डॉ अब्दुल कलाम की तरह बनो कट्टरपंथी गिलानी, ओवैसी, आज़म खान की तरह नहीं
पूरा देश तुम्हारा सम्मान करेगा