जिस शख्स की तस्वीर आप ऊपर देख रहे है इसका नाम है राम सुब्रमण्यम
ये वामपंथी है और आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और देश के वामपंथियों का ये साथी है
हिन्दू विरोधियों की गैंग का एक्टिव मेंबर भी है
ये वही राम सुब्रमण्यम है जिसने वामपंथी गुरमेहर कौन का फर्जी वीडियो भी बनाया था
उस वीडियो में इसने गुरमेहर के पिता को कारगिल का शहीद बताया था जो की 100% फर्जी बात है
अब इस केजरीवाल के साथी की भारत के प्रति सोच देखिये
वैसे इसमें आश्चर्य जैसा कुछ नहीं है, हर वामपंथी की भारत के बारे में, हिन्दुओ के बारे में यही सोच होती है
देखिये ये भारत को क्या क्या कह रहा है
भारत को ये "शिट्टी कंट्री" बता रहा है, अब इसका मतलब हुआ गन्दा बदबूदार सड़ा हुआ देश
मोदी पर निशाना लगाते हुए ये भारत को गन्दा बदबूदार सड़ा हुआ बेकार देश बता रहा है
आम तौर पर भारतीय संस्कृति में देश को माँ का दर्जा दिया गया है, हम भी भारत को माता कहते है
और कभी अपनी माँ के बारे में बुरा नहीं बोला जाता
पर वामपंथी तत्वों के लिए भारत माता नहीं है, इनके लिए भारत गन्दा सड़ा हुआ बदबूदार देश है