बहुचर्चित हिन्दू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी ने कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीडिया को बुलाकर उनके सामने इस्लामिक पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था
कमलेश तिवारी ने बताया था की उनकी टीम 2 करोड़ रुपए में मोहम्मद पर फिल्म बनाएगी
और इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर का भी चयन कर लिया है
और जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जाएगी
कमलेश तिवारी ने बताया की, बहुत से कट्टरपंथी इस फिल्म के कारण उन्हें धमकी दे रहे है
कमलेश तिवारी ने अपनी फिल्म पर आज भी बयान दिया
जब सेक्सी दुर्गा फिल्म बन सकती हैं नाम रजिं.हो सकता हैं तो रंगीला रसूल क्यो नही,@Rangeela_rasul पर बवाल क्यो pic.twitter.com/fWY44B7NNa— Kamlesh Tiwari🚩 HSP (@kamleshtiwari03) October 17, 2017
कमलेश तिवारी ने उनकी फिल्म का विरोध करने वालो को जवाब देते हुए सवाल किया है की
जब भारत में सेक्सी दुर्गा नाम की फिल्म बन सकती है तो मोहम्मद पर रंगीला रसूल नाम की फिल्म क्यों नहीं बन सकती
आपको बता दें की मोहम्मद पर टिपण्णी के मामले में एक बार रासुका के तहत सपा सरकार के दौरान जेल भी जा चुके है कमलेश तिवारी
कमलेश तिवारी ने ये भी बताया है की उनकी फिल्म जो वो मोहम्मद पर बना रहे है
उसके कारण बहुत से कट्टरपंथी उनको जान से मारने की भी धमकियाँ दे रहे है