Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

5 साल में मोदी सब ठीक करे, वरना वोट उनको दे देंगे जो 70 साल में समस्या न सुलझा सके


ये सच ही लिखा है 

मोदी को आये हुए 3 साल हुए है, और 2 साल इस सरकार के बाकी है 
पर आजकर बहुत से लोग धमकियाँ देने लगे है की, मोदी सब ठीक कर दे वरना 2019 में वोट कांग्रेस और उसकी शाखाओं को दे देंगे 

यानि 5 साल में मोदी सब ठीक करे, वरना वोट उनको दे देंगे जो 70 साल में समस्या न सुलझा सके 

भारतीयों को अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की आदत सी हो चुकी है 
और जैसे शीघ्र पतन के मरीज होते है, धमकी देने वाले भारतीयों की स्तिथि भी वही है 

शीघ्र पतन वाले भी बिलबिलाने लगते है उसी तरह धमकियाँ देने वाले भी आजकल बिलबिला रहे है 

ज्यादा पुरानी बात नहीं है, 2004 में इन्ही भारतीयों ने अटल बिहारी वाजपेयी को भी हटा दिया था 
उसके बाद क्या मिला ?

मनमोहन सिंह, जिन्होंने कहा की भारत के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानो का है 
और जब प्रधानमंत्री ही ऐसा कह रहा हो तो सरकार क्या क्या करेगी 

हिन्दुओ को आतंकी घोषित करने की कोशिश, साम्प्रदायिकता विरोधी बिल लाकर हिन्दुओ को गुलाम बनाने की कोशिश, साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित, मेजर उपाध्याय जैसे लोगों को आतंकी घोषित करने की कोशिश 

10 साल घोटाले हुए, देश को लूटा गया 
अब भारतीय फिर सब भूल चुके है, और बिलकुल शीघ्र पतन वाली स्तिथि में पहुँच चुके है 

वाजपेयी गए तो क्या मिला मनमोहन सिंह ! 

अब 2019 में मोदी जायेंगे तो क्या मिलेगा ?

राहुल गाँधी या फिर अखिलेश यादव, या ममाता बनर्जी 
10 साल में हिन्दुओ को आतंकी घोषित करने की कोशिश की गयी, इस बार घोषित कर भी दिया जायेगा 
बांग्लादेशी तो छोड़िये 14 लाख के 14 लाख रोहिंग्यों को भारत की नागरिकता देखते ही देखते मिल जाएगी 

और 2029 आते आते देश में ओवैसी प्रधानमंत्री का उमीदवार होगा, और ऐसी दयनीय स्तिथि होगी 
की कदाचित ओवैसी जैसा कोई प्रधानमंत्री हो भी जाये

हिन्दू को गलतियों से सीख लेने की सख्त जरुरत है 
शीघ्र पतन से बचिए