जो कल तक प्रभु राम का अपमान कर रहा था वो आज कह रहा है की राम ही उसके भगवान् है, हम बात कर रहे है नरेश अग्रवाल की
नरेश अग्रवाल जब सपा का सांसद था तब उसने भगवान् राम और माता सीता का अपमान किया था, इसके अलावा भी कुलभूषण के मामले पर नरेश अग्रवाल ने देश विरोधी बयानबाजी की थी पर बीजेपी में आने के 24 घंटों में ही नरेश अग्रवाल बिलकुल बदल गया
बीजेपी में आते ही रामद्रोही नरेश अग्रवाल अब राम भक्त बन चूका है, नरेश अग्रवाल ने कहा है की अयोध्या में राम मंदिर का विरोध कभी नहीं किया, साथ ही नरेश अग्रवाल ने ये भी कहा है की राम मेरे भगवान् हैं और मैं भी हिन्दू हूँ
दिल्ली- राम मंदिर का किसी हिंदू ने विरोध नहीं किया, मैं भी हिंदू हूं, राम मेरे भगवान हैं- नरेश अग्रवाल . @BJP4India— UttarPradesh . Org (@WeUttarPradesh) March 13, 2018
नरेश अग्रवाल अब बीजेपी में आकर राम भक्त हो चूका है, और अमित शाह की दाद देनी पड़ेगी, उन्होंने एक राम द्रोही को राम भक्त बना दिया, अब अंदर से न ही सही पर ऊपर से ही नरेश अग्रवाल राम विरोध तो नहीं ही कर सकेगा, और देश के लिए भी ये एक अच्छी चीज है, कल जो राम और मंदिर के विरोध में खड़ा था वो आज राम भक्त बन गया है और मंदिर के भी समर्थन में आ गया है