4 दिनों पहले मेजर उपाध्याय को जमानत पर रिहा हुए
कर्नल पुरोहित की तरह ही मेजर उपाध्याय को भी सोनिया सरकार ने हिन्दू आतंकवादी साबित करने के लिए फंसाया था, मालेगाव ब्लास्ट में इनको फंसाया गया था
9 साल बाद अब मेजर उपाध्याय को जमानत मिली
मेजर उपाध्याय सुदर्शन न्यूज़ चैनल पर साक्षात्कार दे रहे थे, मेजर उपाध्याय ने ऐसी ऐसी बातें बताई की किसी की भी आत्मा काँप जाये
मेजर उपाध्याय ने बताया की
* मैं घर के बाहर टहल रहा था, तभी महाराष्ट्र ATS के लोगों ने मुझे उठा लिया और पुणे गए, फिर मुंबई लेकर गए
* 17 दिन तक ATS वालों ने मुझे मारा, मुझे पीट पीट कर नीचे गिरा दिया जाता था
और ATS के लोग मेरे छाती पर चढ़कर मुझे कुचलते थे
मेजर रमेश उपाध्याय को कैसे और कितने बुरे तरिके के से प्रताड़ित किया गया, खुद #RameshUpadhyay के जुबाबी #BindasBol में 8pm, 11pm & 9am pic.twitter.com/Dxin3HhT2O— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) October 1, 2017
* ATS के लोग मुझे कहते थे की, "तू खुद को आतंकवादी मान ले वरना तेरी बेटी को उठाकर यहाँ ले आएंगे,और सबके सामने उसे नंगा करके उसका बलात्कार करेंगे"
* ATS के लोगों ने मुझे बर्फ पर बिठाकर करंट दिया, वो मेरी उँगलियों पर करंट देते थे, गुप्तांगो पर करंट देते थे
* ATS के लोगों ने मेरी पत्नी को भी उल्टा लटकाने की धमकी दी
मेजर उपाध्याय ने बताया की हिन्दुओ को आतंकवादी साबित करने के मकसद से ये सब पि चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के इशारे पर किया गया
मेजर उपाध्याय ने बताया की "हिन्दू आतंकवाद" शब्द दिग्विजय सिंह और पि चिदंबरम का बनाया हुआ है
मेजर उपाध्याय ने बताया की ATS के लोग दरिंदो की तरह काम कर रहे थे
और वो किसी भी तरह मुझे आतंकवादी साबित करना चाहते थे,मुझे ये यातनाएं इसलिए दी गयी ताकि मैं खुद को आतंकवादी मान लूँ