Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

मैं नरेश अग्रवाल के खिलाफ हूँ और हमेशा रहूँगा, चाहे वो बीजेपी में हो : सुरेश चव्हाणके



आज भारतीय जनता पार्टी के समर्थको और कई  कार्यकर्ताओं को भी यकीन नहीं हुआ जब नरेश अग्रवाल को बीजेपी ने पार्टी में शामिल कर लिया, बता दें की नरेश अग्रवाल कल तक सपा नेता था और आज बीजेपी ने उसे शामिल कर लिया, वो सपा की ओर से राज्यसभा सांसद था 

सांसद रहते हुए संसद में नरेश अग्रवाल ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया था, इसके अलावा कुलभूषण के मामले पर भी देश विरोधी बयानबाजी की थी, नरेश अग्रवाल की छवि बेहद ख़राब है, इसके बाबजूद बीजेपी ने उसे पार्टी में शामिल कर लिया, कई सारे बीजेपी समर्थक भी इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर बेहद आहत दिखाई दिए, कल तक बीजेपी के बारे बारे नेता इसी नरेश अग्रवाल के बारे में क्या कहते थे जरा इसपर नजर डालिये 


संबित पात्रा ने इसी नरेश अग्रवाल को भारत के अंदर बैठा भारत का दुश्मन बताया था, और ये तो मात्र एक उदाहरण है, बीजेपी ने अब  इसी नरेश अग्रवाल को पार्टी में शामिल कर लिया, इस घटना के बाद सुदर्शन न्यूज़ के संपादक ने भी  अपनी राय दी और कहा की बीजेपी में इतने सारे अच्छे नेता है इसके बाबजूद नरेश अग्रवाल को लेने की जरुरत ही क्या है, चाहे कुछ भी हो जाये, मैं नरेश अग्रवाल के खिलाफ था और खिलाफ हूँ 

बता दें की भले बीजेपी ने नरेश अग्रवाल को पार्टी में शामिल किया है, पर बीजेपी के ही समर्थको का कहना है की इस से पार्टी को फायदे की जगह नुक्सान ही होगा, और नरेश अग्रवाल को पार्टी से तुरंत बाहर कर इस गलती को बीजेपी सुधार ले