आज भारतीय जनता पार्टी के समर्थको और कई कार्यकर्ताओं को भी यकीन नहीं हुआ जब नरेश अग्रवाल को बीजेपी ने पार्टी में शामिल कर लिया, बता दें की नरेश अग्रवाल कल तक सपा नेता था और आज बीजेपी ने उसे शामिल कर लिया, वो सपा की ओर से राज्यसभा सांसद था
सांसद रहते हुए संसद में नरेश अग्रवाल ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया था, इसके अलावा कुलभूषण के मामले पर भी देश विरोधी बयानबाजी की थी, नरेश अग्रवाल की छवि बेहद ख़राब है, इसके बाबजूद बीजेपी ने उसे पार्टी में शामिल कर लिया, कई सारे बीजेपी समर्थक भी इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर बेहद आहत दिखाई दिए, कल तक बीजेपी के बारे बारे नेता इसी नरेश अग्रवाल के बारे में क्या कहते थे जरा इसपर नजर डालिये

संबित पात्रा ने इसी नरेश अग्रवाल को भारत के अंदर बैठा भारत का दुश्मन बताया था, और ये तो मात्र एक उदाहरण है, बीजेपी ने अब इसी नरेश अग्रवाल को पार्टी में शामिल कर लिया, इस घटना के बाद सुदर्शन न्यूज़ के संपादक ने भी अपनी राय दी और कहा की बीजेपी में इतने सारे अच्छे नेता है इसके बाबजूद नरेश अग्रवाल को लेने की जरुरत ही क्या है, चाहे कुछ भी हो जाये, मैं नरेश अग्रवाल के खिलाफ था और खिलाफ हूँ
आख़िर @BJP4India को @AmitShah जैसे पराक्रमी अध्यक्ष & @narendramodi जैसे महावीर PM होने के बावजूद इस चिरकुट #NareshAgarwal की क्या ज़रूरत है? #नरेश_अग्रवाल को पार्टी में लेना इससे देश के हिंदुत्ववादि समर्थकों के मुँह पर तमाचा है मैं रामद्रोही #नरेशअग्रवाल के ख़िलाफ़हू और रहूँगा
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) March 12, 2018
बता दें की भले बीजेपी ने नरेश अग्रवाल को पार्टी में शामिल किया है, पर बीजेपी के ही समर्थको का कहना है की इस से पार्टी को फायदे की जगह नुक्सान ही होगा, और नरेश अग्रवाल को पार्टी से तुरंत बाहर कर इस गलती को बीजेपी सुधार ले