क्या आपको पता है मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है जिसके पास 21 विधायक है, जबकि देश की सत्ता को संभाले हुए बीजेपी मेघालय में एक छोटी पार्टी है जिसके पास मात्र 2 विधायक है, पर अब बीजेपी वहां सरकार बना रही है, 21 विधायकों वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को कोई पूछ तक नहीं रहा
मेघालय में बीजेपी 34 सीटों तक पहुँच गयी है, NPP के पास 19 विधायक है, वही UDP के पास 6 कुल मिलाकर हो गए 25, इसके अलावा बीजेपी के 2, कुल मिलाकर बीजेपी और इन 2 पार्टियों की कुल सीटें हो गयी 27
बहुमत के लिए चाहिए 31, कांग्रेस के 21 है इसके अलावा छोटी पार्टियों और निर्दलीय मिलाकर 11 है, और इन 11 में से 7 ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है, यानि बीजेपी+NPP+UDP+ अन्य मिलाकर कुल 34 सीटों तक पहुँच गए है, यानि बहुमत से भी 3 सीट अधिक
वहीँ कांग्रेस जिसके पास सबसे ज्यादा 21 विधायक है उसे कोई पूछ तक नहीं रहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी की ये बात याद आ रही है, 1997 में कांग्रेस उनपर खूब हंस रही थी जब उनकी सरकार 1 वोट से गिर गयी थी
आज पूरा देश कांग्रेस पर हंस रहा है, बीजेपी त्रिपुरा में सरकार बना ही रही है, इसके अलावा नागालैंड और मेघालय जो ईसाई बहुल राज्य है वहां भी बीजेपी ही सरकार बना रही है, कांग्रेस सिर्फ मच्चर मार रही है, मेघालय में 2 विधायकों वाली बीजेपी गैर कांग्रसी सरकार बनवा रही है