ये जो ऊपर आप विजय माल्या तस्वीर देख रहे है, ये ब्रिटैन के मैनचेस्टर शहर की एक ट्रैन की तस्वीर है, जिसमे विजय माल्या एक साधारण व्यक्ति की तरह अपना सामान खुद अपने हाथ में लेकर ट्रैन की एक बोगी में एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहा है
ये वही विजय माल्या है जो कांग्रेस के राज के समय तक भारत में ही था और इसके खिलाफ न कोई जांच होती थी न कोई केस और न ही इसे किसी प्रकार की दिक्कत ही हुई, ये तो राज्यसभा का सांसद भी बन गया, आपको विजय माल्या की कुछ तस्वीरें दिखाते है, ये 2014 से पहले की तस्वीरें है
प्राइवेट जेट, प्राइवेट याच, पार्टी - यही विजय माल्या की पहचान थी, सरकार तब कांग्रेस की थी, विजय माल्या खूब लूट मचाकर खूब ऐश काटता था, फिर बीजेपी की सरकार आयी और माल्या को लग गया की अब उसकी सेटिंग चलेगी नहीं, गिरफ़्तारी का अंदेशा हो गया तो माल्या विदेश भाग गया
और वही विजय माल्या विदेश में किस प्रकार का जीवन जीने को अब मजबूर हो गया है, वो भी जरा देख लें
ये तस्वीर बिना कुछ कहे ,बहुत कुछ कह रही है..😊— Vinod Sharma #HTL (@vinodsharma1834) March 3, 2018
निजी जेट प्लेन में उड़ने वाले ने अपने को कितना गिरा लिया है ...🤔🤔(मेनचेस्टर जाते हुये एक रेल में दिखे माल्या) 👇 pic.twitter.com/HODggyYfez
तस्वीर कहने के लिए काफी है की कांग्रेस के राज में जो लुटेरा कलैंडर शूट करता था अब मोदी राज में उस लुटेरे के बुरे दिन चलने लगे है, अब माल्या के पास प्राइवेट जेट से उड़ने की सुविधा नहीं है, वो जैसे तैसे ब्रिटेन में जी रहा है, लुटेरों की क्या ऐश थी कांग्रेस के राज में