उत्तर प्रदेश से अब रोज कोई न कोई खबर ऐसी आती है जो की देश के बाकि राज्यों के लिए मिसाल की तरह होती है, और अब फिर एक बार उत्तर प्रदेश से एक ऐसी ही खबर आई है
मेरठ में 16 अपराधियों ने आत्मसमर्पण करने के बाद अब कसम खाई है की वो आगे से 1 भी अपराध नहीं करेंगे, और वो मेहनत मजदूरी करेंगे अच्छे काम करेंगे, और एक आम इंसान की तरह जीवन को व्यतीत करेंगे, इन सभी अपराधियों ने योगी राज आने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर किया था
16 criminals who had surrendered have sworn that they will do respectable work for their livelihood and the police will help in eliminating their past record and help in all possible ways says SP city, Maan Singh Chauhan. These people were felicitated today by Meerut Police. pic.twitter.com/ukREkYKMHY— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2018
योगी राज की पुलिस ने भी इन अपराधियों को नया जीवन शुरू करने का मौका दिया है, और कहा है की अगर तुम अच्छे काम करोगे तो तुम्हारे पुराने रिकॉर्ड भी साफ़ कर दिए जायेंगे, अच्छे से रहोगे तो पुलिस भी तंग नहीं करेगी
बता दें की जबसे उत्तर प्रदेश में योगी राज आया है, ऐसी खबरें उत्तर प्रदेश से लगभग रोजाना ही आती है, ऐसी घटनाएं देश के अन्य किसी भी राज्य में देखने को नहीं मिलती, जिस से साफ़ होता है की योगी राज में अपराधियों की मौज मस्ती ख़त्म हो चुकी है और अब प्रदेश में सुशासन आ रहा है