Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

बहुत क्रांतिकारी पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी की आजतक से छुट्टी, अब दूसरी मीडिया हाउस के सम्पर्क में


बहुत ही क्रांतिकारी पत्रकारिता के लिए अपना नाम बना चुके वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपयी की आजतक नामक न्यूज़ चैनल से छुट्टी कर दी गयी है, पुण्य प्रसून वाजपेयी ने अपना करियर इसी चैनल से 1996 में शुरू किया था, पुण्य प्रसून वाजपेयी आजतक चैनल के एग्जीक्यूटिव एडिटर भी थे

आजतक चैनल अब अपनी छवि बदलने में लगा  है, राष्ट्रवादी पत्रकारिता के तरफ आजतक मूड गया है चूँकि अब देश में इसी तरह की पत्रकारिता ही चल सकती है,  क्यूंकि अब जनता राष्ट्रवादी हो चुकी है, और इसी कड़ी में आजतक ने पुण्य प्रसून वाजपेयी की छुट्टी कर दी है

खबर ये भी है की पुण्य प्रसून वाजपेयी  बाजार पत्रिका के संपर्क में है जिसका हिंदी न्यूज़ चैनल है ABP न्यूज़, जल्द ही पुण्य प्रसून वाजपेयी आपको ABP न्यूज़ में  नजर आ सकते है


आजतक चैनल ने अपनी  छवि को बदलने की कोशिश में पुण्य प्रसून वाजपेयी की छुट्टी की है, पिछले दिनों इस चैनल ने रोहित सरदाना जो की राष्ट्रवादी पत्रकारिता के लिए मशहूर हैं उन्हें HIRE किया था, और इस से आजतक की TRP में भी इजाफा हुआ है