उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद दरिंदगी से भरा हुआ है
मुस्तकीम खान नाम के एक दरिंदे ने अपनी 13वी बीवी का क़त्ल कर दिया है, वो भी इसलिए ताकि वो 14वा निकाह कर सके
स्थानीय पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जब पूछताछ शुरू की तो पता चला की आरोपी पहले भी कई शादियां कर चूका है. बता दें, कि अमेठी जिले से जायस इलाक के जिया का पुरवा गांव के रहने वाली रेशमा ने 4 साल पहले फुरसतगंज के तेंदुआ गांव के रहने वाले मुस्तकीम से घर वालो की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.
पेशे से ट्रक ड्राइवर मुस्तकीम पहले से शादीशुदा था यह बात रेशमा और उसके पिता को नहीं मालूम थी. मुस्तकीम के बारे उन्हें पूरी जानकारी तब हुई जब उसने अपने साले को फोन पर सूचना दी की उसकी बहन की हत्या हो गयी और उसका शव नसीराबाद के शिवलामऊ में बरामद हुआ हैं.
रेशमा के परिजनों का कहना है की मुस्तकीम बेहद ही घटिया इंसान है, और उसने उनकी बेटी को धोखा दिया था
रेशमा उसकी 13वि बीवी थी, और वो दूसरी महिला से 14वा निकाह करना चाहता था इसी कारण उसने रेशमा को मौत के घाट उतार दिया
स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है की अब मुस्तकीम की पहले वाली पत्नियों को खोजा जायेगा
कहीं उनका भी इस दरिंदे ने क़त्ल तो नहीं किया
जांच के बाद मुस्तकीम के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी