आज देवबंद से महिलाओं के खिलाफ एक और नया फतवा आया है
देवबंदी मुल्लाओं ने महिलाओं के खिलाफ फतवा देते हुए नए नए नियम बनाये है
फतवे के अनुसार कोई भी महिला बाल नहीं कटवा सकती, वैक्स नहीं करवा सकती, मेकअप नहीं करवा सकती, पारलर में नहीं जा सकती
ये सारे का इस्लाम के खिलाफ है और इस्लाम में हराम है
देवबंद के इस फतवे के बाद सामाजिक कार्यकर्त्ता नाइश हसन सामने आयी और उन्होंने मुल्लाओं के इस फतवे का विरोध किया
नाइश हसन ने कहा की, कट्टरपंथी मुल्ला अपने मन से कुछ भी फतवा दे देते है
ये सिर्फ महिलाओं के खिलाफ ही फतवा देते है, कितने पुरुष दाढ़ी रखते है, उनके खिलाफ ये कभी कोई फतवा नहीं देते
नाइश हसन ने कठमुल्लाओं के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और आगे कहा की, जितने भी कठमुल्ला है वो अपनी दाढ़ियों को नारंगी रंग में पोतकर चलते है, मेहँदी लगाते है
ये कौन से कुरआन में लिखा है
महिला पारलर नहीं जाये पर ये अपने बालों में मेहँदी जरूर लगाएंगे