Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

पटेल की जगह नेहरू PM बन सकता है तो बीजेपी सहयोगियों के साथ सरकार क्यों नहीं बना सकती ?

राहुल गाँधी अभी भी यूरोप में है, चुनावी नतीजों के 2 दिनों के बाद राहुल गाँधी की नींद खुली और उन्होंने आज ट्विटर के जरिये कहा की - बीजेपी ने मेघालय में गलत तरीके से सरकार बनाई है

पहले आपको बता दें की त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीती, नागालैंड में सहयोगी के साथ मिलकर बीजेपी जीती और मेघालय में 2 सीट वाली बीजेपी ने अन्य दलों के साथ सरकार बनाई है, NPP सबसे बड़ी पार्टी है तो मुख्यमंत्री भी उसी का बन रहा है, मेघालय में सरकार पुरे क़ानूनी तरीके से बनाई जा रही है, 31 विधायक चाहिए बहुमत के लिए NPP और उसके सहयोगियों के पास 34 व् विधायक है यानि बहुमत से भी 3 ज्यादा ऐसे में सरकार संविधान और कानून के हिसाब से बिलकुल सही है

पर राहुल गाँधी के पास कहने को कुछ नहीं है तो उन्होंने कहा की बीजेपी ने मेघालय में गलत तरीके से सरकार बनाई है, अब राहुल गाँधी बीजेपी पर सवाल उठा रहे है, ऐसे में हमे फिर से नेहरू और पटेल का किस्सा याद आ गया, लोकतंत्र की जो हत्या कांग्रेस ने किये है उन्हें भुलाया नहीं जा सकता

राहुल गाँधी दूसरों से सवाल पूछे इस से पहले उन्हें खुद बताना चाहिए की जब 14 वोट पटेल को मिले और 1 वोट नेहरू को मिला फिर भी नेहरू प्रधानमंत्री बन गया, तब 2 सीट वाली बीजेपी अन्य दलों के साथ मिलकर मेघालय में सरकार क्यों नहीं बना सकती, बीजेपी ने तो कानून के हिसाब से सरकार बनाई है, बहुमत प्राप्त कर बनाई है, नेहरू तो बहुमत की हत्या कर गाँधी की मदद से प्रधानमंत्री बन गया, 14 के मुकाबले 1 सीट पाने वाला नेहरू इस देश का शासक बन गया, और ये राहुल गाँधी उसी लोकतंत्र के हत्यारे नेहरू के वंशज है !