Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

KMC ने सचिव पद के लिए मंगाए आवेदन, साफ़ लिखा - केवल मुस्लिम ही करे अप्लाई

पश्चिम बंगाल में ममाता बनर्जी की सरकार है और वहां की सरकार किस प्रकार चलाई जा रही है वो फिर एक बार देखने को मिला है, और वो भी राजधानी कोलकाता में

दरअसल कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ने हेल्थ डिपार्टमेंट में सचिव पद के लिए लोगो से आवेदन मंगाए है, और इसके लिए बाकायदा KMC ने अपनी वेबसाइट पर इस्तिहार भी लगाया है, पर इस में साफ़ लिखा हुआ है की इस आवेदन के लिए सिर्फ मुस्लिम ही अप्लाई करे, कैंडिडेट मुसलमान ही होना चाहिए, सिर्फ मुस्लिम को ही ये नौकरी दी जाएगी 

आप देख सकते है - कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन का ये इस्तिहार, हेल्थ डिपार्टमेंट में सचिव चाहिए, पर सिर्फ मुस्लिम ही अप्लाई कर सकते है, अन्य धर्मों के लोग सचिव पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकते, तुष्टिकरन का इस से बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है 

चूँकि आवेदन किसी मौलवी, इमाम के पद के लिए नहीं मंगाए गए है, आवेदन तो सचिव के लिए मंगाए गए है, पर सिर्फ मुस्लिम कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते है