अगर आप हैडलाइन पढ़कर ये सोच बैठे है की हमने कोई "सटायर" मारा है, या राहुल गाँधी को लेकर कोई मजाक किया है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है, राहुल गाँधी ने वाकई ऐसा कहा है
राहुल गाँधी ने कहा है की, मेरे जैसा ईमानदार नेता भारत में होना बहुत ही मुश्किल काम है आपको यकीन नहीं हो रहा तो आपको हम ANI न्यूज़ एजेंसी का ट्वीट दिखाते है, आप ध्यान से पढ़िए
"भारत में सब मुश्किल काम है, एक ईमानदार पॉलिटिशियन यानि एक ईमानदार नेता होना, एक ईमानदार नेता को बहुत कष्ट झेलना पड़ता है, और मैं ये जानता हूँ क्यूंकि मैंने भी बहुत कष्ट झेला है"
राहुल गाँधी बता रहे है की वो बहुत ईमानदार नेता है, और इसी कारण उन्हें भारत में कष्ट झेलना पड़ा है बता दें की 2004 से 14 तक भारत में घोटालों के नए नए विश्व रिकॉर्ड बनाये गए थे और सरकार किसी और की नहीं बल्कि इन्ही कथित ईमानदार नेता राहुल गाँधी की ही थी