Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

ब्रेकिंग : नोटेबंदी का समर्थन करने वाले अर्थशास्त्री को मिला अर्थशास्त्र में नोबल अवार्ड



नोबेल अवार्ड दुनिया का सबसे सम्मानित अवार्ड है और अपने अपने छेत्र में उत्तम काम करने वाले लोगों को ये अवार्ड मिलता है 

अर्थशास्त्र में भी नोबेल अवार्ड दिया जाता है 
और इस साल का अर्थशास्त्र में नोबेल अवार्ड जिस शख्स को दिया गया है वो हैं 
अमरीकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर 

रिचर्ड थेलर को अर्थशास्त्र में बेहतरीन काम के लिए, बेहतरीन सुझावों के लिए नोबेल अवार्ड दिया गया है 
पिछले साल जब भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटेबंदी का ऐलान किया था 
तो उसकी जानकर तारीफ भी की गयी थी और जमकर आलोचना भी की थी 

अमरीकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर ने नोटेबंदी के फैसले के बाद इसकी जमकर तारीफ की थी और कहा था की ऐसे फैसले लेना छोटे मोठे लोगों के बस की बात नहीं होती 
ऐसे फैसले लेना हमेशा कठिन होता है

रिचर्ड थेलर ने कहा था की भारत में नोटेबंदी का फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है, वो लॉन्ग टर्म यानि दूरगामी  परिणाम लाएंगे, और भारत की इकॉनमी को इस से बहुत लाभ होगा 
रिचर्ड थेलर ने ये भी कहा था की वो हमेशा से भारत में नोटेबंदी के हिमायती रहे है

अब नोटेबंदी के उसी समर्थक अर्थशास्त्री को अर्थशास्त्र का नोबेल अवार्ड दिया गया है