हमारी आपकी तरह मोहनदास गाँधी ने भी भारत की मिटटी पर जन्म लिया
यानि भारत ने मोहनदास गाँधी को सबकी तरह जन्म दिया
ऐसे में मोहनदास गाँधी भारत का पिता, भारत का बाप, राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है
मोहनदास गाँधी राष्ट्रपुत्र हो सकता है लेकिन राष्ट्रपिता किस लोगिक से, किस तर्क से
अगर ये तर्क है की राष्ट्रपिता इसलिए क्यूंकि मोहनदास गाँधी ने भारत का निर्माण किया, तो ये भी गलत है क्यूंकि मोहनदास गाँधी के जन्म से हज़ारों साल पहले से भारत मौजूद है
और अगर मोहनदास गाँधी को राष्ट्रपिता कहना ही है तो पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा जा सकता है
चूँकि मोहनदास गाँधी का पाकिस्तान के निर्माण में योगदान रहा है
मोहनदास गाँधी के जन्मदिवस पर आज बहुत से लोगो ने मोहनदास गाँधी को राष्ट्रपिता कहा, यानि राष्ट्र का पिता यानि भारत का पिता कहा
लोगों ने इसपर तीखे सवाल भी उठाये, इन सवालों में तर्क अधिक है
We R all Children of Bharat— Fatima Arya (@Fatima_Arya) October 2, 2017
But Gandhi was Father of Our Bharat Mata
So technically Gandhi is not Bapu but Nana
But Logic Doesn't Matters
We call Bharat our "Mother"— Fatima Arya (@Fatima_Arya) October 2, 2017
As per sickulars
Gandhi was Father of Our Mother
So technically Gandhi was our "Nana" grandfather
Nonsense https://t.co/e7Pk9eUUy6
When we call our nation Bharat mata, then no person can be Father of Nation. Such false Bapu, Fathers, Chacha must be removed now.— Prashant P. Umrao (@ippatel) October 2, 2017
जब हम सभी भारत को अपनी माता कहते है, माता मानते है
ऐसे में कोई भी शख्स भारत से ऊपर नहीं हो सकता, गाँधी भारत का पुत्र हो सकता है, भारत का पिता नहीं
और अगर एक और बिंदु पर गौर करे
आम भारतीय भारत को अपनी माता कहते है
पर गांधीभक्त गाँधी को भारत का पिता कहते है
यानि गाँधी भारतीयों का नाना हुआ, बापू नहीं
अंधभक्ति में मोहनदास गाँधी को राष्ट्रपिता कहना, भारत का पिता बताना केवल मूर्खता ही नहीं बल्कि भारत माता का अपमान भी है