दारुल उलूम देवबंद ने मुस्लिम औरतों को लेकर एक और नया फतवा दिया है
पिछले ही दिनों दारुल उलूम ने फतवा देकर कहा था की मुस्लिम औरतों का पारलर में जाना, मेकअप करना ये सब इस्लाम में हराम है
और अब दारुल उलूम ने एक नया फतवा दिया है
फतवा ये दिया गया है की कोई भी मुस्लिम औरत फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर
यानि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर नहीं डाल सकती
क्यूंकि सोशल मीडिया पर तस्वीरों को डालना, अपनी डीपी लगाना इस्लाम में हराम है
और ऐसा करने वाली महिलाओं से अल्लाह नाखुश होंगे
बता दें की राणा अयूब, बरखा दत्त जैसी महिलाएं सोशल मीडिया एकाउंट्स में अपनी तस्वीरों को लगाती है
और फतवे से बता दिया गया है की ये इस्लाम में हराम है बुरा है