
पाकिस्तान अब किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा क्योंकि आज अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की एयरपोर्ट पर पैंट उतरवाकर तलाशी ले ली. अब्बासी की पैंट, कोट, बेल्ट, जूते-मोज़े सब कुछ उतरवा लिए गए. उनकी हर तरह से तलाशी ली गयी. उन्हें आतंकवादियों जैसा ट्रीट किया गया.नई दिल्ली: दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अमेरिका में कपडे उतरवाकर तलाशी लिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि – तुमने कुलभूषण जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र, चूड़ी और बिंदी उतारी थी, लो उतर गए तुम्हारे PM के सारे कपड़े.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तलाशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस घटना को लेकर पाकिस्तान के लोगों में अमेरिका के प्रति गुस्सा है लेकिन उन्हें ऐसी परिस्थितियों से गुजरना ही पड़ेगा, जब पाकिस्तान खुलेआम आतंकवाद का समर्थन कर रहा है, आतंकियों को पाल रहा है तो दुनिया पाकिस्तान पर भरोसा कैसे करे.
Pakistan - The Naked Truth
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 28, 2018
तुमने कुलभूषण जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र, चूड़ी और बिंदी उतारी थी, लो उतर गए तुम्हारे PM के सारे कपड़े ... pic.twitter.com/gEfiCWHOJK