ये एक अच्छी खबर है, देश की संसद से एक गन्दगी बाहर हुई, हम बात कर रहे है नरेश अग्रवाल की, जिसका राज्यसभा में कार्यकाल ख़त्म हो गया है, और अब वो भारत की संसद में दिखाई नहीं देने वाला क्यूंकि अब समाजवादी पार्टी ने उसे फिर राज्यसभा भेजने से इंकार कर दिया है, सपा जाया बच्चन, और मायावती को भेज रही है
नरेश अग्रवाल का राज्यसभा काल ख़त्म होने वाला था तब उसने कई हिन्दू विरोधी बयान दिए, सोचकर की पहले ही तरह ही हिन्दू विरोध करो सेक्युलर कहलाओगे और राज्यसभा में बने रहोगे, पर अब हिन्दू विरोधियों के बुरे दिन शुरू हो चुके है क्यूंकि हिन्दू एकजुट हो रहा है, हिन्दू विरोध करते करते खुद सपा 47 सीट पर आ गयी, खैर
नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस से भी संपर्क किया पर कांग्रेस ने उसे राज्यसभा भेजने से मना कर दिया, और कोई दल नरेश अग्रवाल के साथ दिखाई भी नहीं देना चाहता, नरेश अग्रवाल ने संसद में भगवान् राम कृष्ण हनुमान शिव विष्णु का अपमान किया था, इसके साथ साथ कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर भी देशद्रोही बयान दिया था, इसके साथ साथ पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना से ज्यादा ताकतवर बताया था
भगवान् राम का अपमान करने वाले का अब राजनितिक जीवन ही समाप्त हो गया है, और पिछले दिनों जब ये लखनऊ में वैश्य समाज के कार्यक्रम में शामिल हुआ था, वहां पर पर भी इसे धक्के मारकर भगा दिया गया था, कुल मिलाकर नरेश अग्रवाल अब ख़त्म हो चूका है, न संसद में नजर आएगा और समाज के बीच में भी लोग इसे भगाने लगे है, और ये देश के लिए बेहद शुभ है