ताजमहल विवाद के बीच शिया वक्फ बोर्ड ने भी सच बोलने की हिम्मत दिखाते हुए बड़ा बयान दिया है
ये बयान स्वयं वसीम रिज़वी ने दिया है जो की शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख हैं, चेयरमैन है
वसीम रिज़वी ने कहा है की, ताजमहल कोई महान जगह नहीं है, न ही ये कोई इबादत की जगह है
ताजमहल बस एक ईमारत है जिसे एक अय्याश किस्म के शख्स ने बनवाया था
वसीम रिज़वी ने ये भी कहा की शाहजहां ही नहीं बल्कि सारे मुग़ल अय्याश और गंदे किस्म के लोग थे
जिनका पूरा जीवन ही अय्याशी में बीता
और वो लोग कलंक है
बता दें की पिछले दिनों बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी मुगलों को कलंक ही बताया था जिसके बाद मीडिया में खूब हंगामा हुआ था, मुग़ल प्रेमी मीडिया तो संगीत सोम को बीजेपी से बाहर करने की मांग कर रही थी
बता दें की शाहजहां जिसे वामपंथी किताबों में बहुत महान बताया जाता था
वो हत्यारा के साथ बलात्कारी भी था, और उसने एक 14 साल की हिन्दू बच्ची का बलात्कार कर अपने ही हाथों से उसकी गर्दन काट हत्या भी की थी