रोबर्ट वाड्रा जो अबतक सिर्फ जमीं घोटालों और अन्य गड़बड़ियों के आरोपी थे
अब उनपर एक नया खुलासा हुआ है
सोनिया गाँधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा और कुख्यात हथियार तस्कर संजय भंडारी के सम्बन्ध सामने आये है
आपको बता दें की नशे के अलावा हथियार तस्करी काफी फायदेमंद धंधा माना जाता है
ड्रग्स, सोना और हथियार
इसकी तस्करी कर अरबों की कमाई की जाती है, और संजय भंडार एक कुख्यात हथियार तस्कर है
जून में ही ED ने इस हथियार तस्कर की 21 करोड़ की संपत्ति को जप्त किया था
ED attaches assets worth Rs. 21 crore of arms dealer #SanjayBhandari in connection with money laundering case against him.— All India Radio News (@airnewsalerts) June 1, 2017
TIMES NOW's questionnaire to Robert Vadra over air tickets purchased for him by arms 'agent' Sanjay Bhandari #VadraTicketGate pic.twitter.com/twSAcITeyg— TIMES NOW (@TimesNow) October 16, 2017
One of the tickets booked for Robert Vadra was to Zurich, Switzerland’s financial capital #VadraTicketGate— TIMES NOW (@TimesNow) October 16, 2017
हथियार तस्कर संजय भंडारी से टिकट लेकर रोबर्ट वाड्रा ने स्विट्ज़रलैंड, जुरिच जैसे यूरोप के इलाकों की यात्रा की, ये तमाम जगहें वो है जहाँ पैसों का लेनदेन होता है, यहाँ स्विस बैंक्स मौजूद है
यानि सोनिया गाँधी के दामाद की विदेश यात्राएं संजय भंडारी करवाता था, वो टिकट खरीदता था, रोबर्ट वाड्रा का ट्रिप सेट करता था
इस संजय भंडारी ने रोबर्ट वाड्रा के लिए 10 लाख रुपए के टिकट ख़रीदे थे
रोबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के बीच इतने अच्छे सम्बन्ध थे की उसने 10 लाख रुपए के सिर्फ टिकट ख़रीदे
संजय भंडारी कोई शरीफ व्यापारी नहीं है वो एक हथियार तस्कर है, जो की फिलहाल फरार है
रोबर्ट वाड्रा संजय भंडारी के साथ मिलकर कौन सा धंधा कर रहे थे, ये अब गहरे जांच का विषय है
इस मामले पर पूरी कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध रखा है
चूँकि अबतक सिर्फ जमीन घोटालों में लिप्त रोबर्ट वाड्रा अब हथियार तस्कर से भी सम्बन्ध रखने के आरोपी हो चुके है