योगी सरकार अयोध्या जी में सरयू नदी के तट पर 108 मीटर ऊँची भगवान् राम का भव्य स्टेचू बनवा रही है
अभी ये योजना शुरुवाती दौर में है
भगवान् राम के स्टेचू के लिए डिज़ाइन तैयार करने का काम भी शुरू नहीं हुआ, अभी इस परियोजना के लिए टेंडर निकाला जायेगा
पर शिया वक्फ बोर्ड ने एक नयी मांग की है
शिया वक्फ बोर्ड ने योगी सरकार से मांग करी है की, वो अपनी तरफ से भगवान् श्री राम स्टेचू के लिए चांदी के 10 तीर अर्पित करना चाहते है, और ऐसा करने के लिए योगी सरकार अनुमति दे
हालाँकि अभी डिज़ाइन नहीं बना है की किस प्रकार का स्टेचू बनेगा, क्या वो बालक श्रीराम होंगे
पर शिया वक्फ बोर्ड ने अपनी तरफ से 10 चांदी के तीर अर्पित करने के लिए अनुमति मांगी है
Shia Waqf Board to gift 10 silver arrows for Lord Ram statue in Ayodhya— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2017
इस से पहले भी शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था की अयोध्या जी में रामजन्मभूमि पर जल्द भव्य राम मंदिर बने वो इसका समर्थन करते है, साथ ही मस्जिद वो कहीं दूर बना लेंगे
बता दें की शियाओं के उलट सुन्नी अयोध्या जी में वापस मस्जिद बनाना चाहते है
और ओवैसी ने तो श्रीराम के स्टेचू का भी कल विरोध किया, कट्टरपंथी सुन्नी शांति चाहते ही नहीं वो किसी भी प्रकार तनाव चाहते है, परन्तु शियाओं ने शांति की पहल की है जो स्वागत योग्य है