Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

हम भगवान् श्री राम स्टेचू के लिए चांदी के 10 तीर देना चाहते हैं : शिया वक्फ बोर्ड



योगी सरकार अयोध्या जी में सरयू नदी के तट पर 108 मीटर ऊँची भगवान् राम का भव्य स्टेचू बनवा रही है 
अभी ये योजना शुरुवाती दौर में है 
भगवान् राम के स्टेचू के लिए डिज़ाइन तैयार करने का काम भी शुरू नहीं हुआ, अभी इस परियोजना के लिए टेंडर निकाला जायेगा 

पर शिया वक्फ बोर्ड ने एक नयी मांग की है 
शिया वक्फ बोर्ड ने योगी सरकार से मांग करी है की, वो अपनी तरफ से भगवान् श्री राम स्टेचू के लिए चांदी के 10 तीर अर्पित करना चाहते है, और ऐसा करने के लिए योगी सरकार अनुमति दे 

हालाँकि अभी डिज़ाइन नहीं बना है की किस प्रकार का स्टेचू बनेगा, क्या वो बालक श्रीराम होंगे
पर शिया वक्फ बोर्ड ने अपनी तरफ से 10 चांदी के तीर अर्पित करने के लिए अनुमति मांगी है 

इस से पहले भी  शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था की अयोध्या जी में रामजन्मभूमि पर जल्द भव्य राम मंदिर बने वो इसका समर्थन करते है, साथ ही मस्जिद वो कहीं दूर बना लेंगे 

बता दें की शियाओं के उलट सुन्नी अयोध्या जी में वापस मस्जिद बनाना चाहते है 
और ओवैसी ने तो श्रीराम के स्टेचू का भी कल विरोध किया, कट्टरपंथी सुन्नी शांति चाहते ही नहीं वो किसी भी प्रकार तनाव चाहते है, परन्तु शियाओं ने शांति की पहल की है जो स्वागत योग्य है