बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है
जहाँ सरकार ने उत्तर प्रदेश के 2682 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है
योगी सरकार ने इन मदरसों की मान्यता कई कारणों से रद्द की है
पिछले दिनों सरकार ने कहा था की सभी मदरसों में राष्ट्रगान और ध्वज होना चाहिए, सरकार की सख्ती के बाद अधिकतर मदरसों में ऐसा हुआ था
पर बहुत से कट्टरपंथी मौलवियों ने अपने मदरसों में ऐसा नहीं किया
उन्होंने सोचा की सरकार क्या कर लेगी, सरकार ने मदरसों की मान्यता रद्द कर दी और अन्य कार्यवाही के भी निर्देश दे दिए
पिछली सरकारों में तुष्टिकरण इत्यादि चलता था पर योगी राज में ये सब नहीं चलेगा
कई मदरसों की मान्यता वित्तीय गड़बड़ियों के कारण भी रद्द की गयी है, इनके यहाँ छात्र थे नहीं पर ये दिखाते थे की हमारे यहाँ इतने छात्र पढ़ रहे है
मदरसे फर्जीवाड़े में लगे हुए थे, और सरकार से धन प्राप्त कर रहे थे
ऐसे फर्जीवाड़े वाले मदरसों की भी मान्यता रद्द की गयी है
कुल मिलाकर 2682 मदरसों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है, और कई मदरसों पर अन्य कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए है
कई पर देशद्रोह के भी मुक़दमे दर्ज होने है