कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार और
बुधवार को कर्नाटक के तटीय और मलनाड एरिया का दौरा करेंगे. हैदराबाद-कर्नाटक और
मुंबई-कर्नाटक के क्षेत्रों के दौरे पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, पार्टी
प्रमुख ने राज्य के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले
इलाके में दौरा करने की सोची है.
हालांकि तटीय कर्नाटक के कुछ कांग्रेस नेता
राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर उत्साहित नहीं हैं.स्थानीय कांग्रेस के नेताओं
के अनुसार, उडुपी जिला प्रभारी प्रमोद माधवराज को राहुल
गांधी की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने इस बात की जानकारी राज्य
के कांग्रेस नेताओं को भी दी है.
न्यूज़ 18 से बात करते हुए
पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रमोद माधवराज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यह लगभग
तय है. केवल कोई चमत्कार ही उन्हें पार्टी न छोड़ने से रोक सकता है. यही कारण है
कि वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की मेजबानी को लेकर कम गंभीर नज़र आते हैं. उन्होंने
बताया कि बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे, जो कि उडुपी से सांसद हैं, उन्होंने
प्रमोद माधवराज को हाथों मे कमल थामने के लिए लगभग मना लिया है.
सिर्फ प्रमोद माधवराज ही नहीं, बल्कि
दूसरे कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी की मेज़बानी में दिलचस्पी नहीं दिख रहे. वरिष्ठ
कांग्रेस नेता और बिंदूर विधायक गोपाल पुजारी ने भी ने भी कथित तौर पर कांग्रेस के
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मेज़बानी में असमर्थता ज़ाहिर की है. उनका मानना
है कि इसकी वजह से उन्हें वोटों का नुकसान हो सकता है.जब माधवराज से संपर्क किया
गया तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
गोपाल पुजारी ने कहा कि समय की कमी के चलते
राहुल गांधी कुंदापुरा और उडुपी का दौरा नहीं करेंगे. प्रमोद माधवराज की मां
मनोरमा माधवराज भी कांग्रेस की नेता थीं, लेकिन 2004 में वो कांग्रेस
छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. हालांकि प्रमोद माधवराज कांग्रेस में बने रहे
थे. 2 साल पहले सिद्धारमैया ने उन्हें अपने कैबिनेट में शामिल किया था. हाल
ही में उनका नाम 200 करोड़ के एक बैंक स्कैम में उछला था.राहुल
गांधी मंगलवार को मंगलौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह मंगलवार को कर्नाटक के तटीय इलाकों
व 'कॉफी का कटोरा' कहे जाने वाले जिलों चिकमंगलूर व हासन
का भी दौरा करेंगे.राहुल गांधी चिकमंगलूर के पास स्थित श्रृंगेरी मठ का भी दौरा
करेंगे और श्रृंगेरी पीठ के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि इंदिरा गांधी
1977 में इमरजेंसी के बाद 1978 के लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर से ही
चुनकर लोकसभा पहुंची थीं. राहुल गांधी भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का घर
माने जाने वाले हासन में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे