लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक तेज प्रताप यादव ने कल एक उटपटांग बयान दिया, एक पत्रकार ने जब उनकी शादी में हो रही देरी का सवाल पूछ लिया
तो लालू यादव के बेटे ने कहा की, उनकी शादी में हो रही देरी के लिए मोदी सरकार और सीबीआई जिम्मेदार है
यानि नरेंद्र मोदी के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही है उनकी शादी में मोदी के कारण देरी हो रही है
लालू यादव के बेटे के इस बेतुके बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने
उनपर तंज कसा है
बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने लालू यादव के इस बेटे को सलाह दी है की
तुम शादी करना भी नहीं, वरना कल को बच्चा नहीं होगा तो कहोगे की इसके लिए भी मोदी ही जिम्मेदार है
तुम सादी ना ही करो बुड़वक । कल को बच्चा नाही होगा तब भी बोलोगे मोदी जी है जिम्मेदार । https://t.co/6op69mv28N— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) October 5, 2017
बता दें की जब दोनों भाई बिहार की सत्ता में थे, और मंत्री थे
तब दोनों की शादियों की बात चल रही थी, पर नितीश कुमार ने दोनों को मंत्री पद से हटा दिया और सत्ता से भी बेदखल कर दिया