चीन ने पिछले दिनों जिनजियांग प्रान्त के मुसलमानो को हुक्म सुनाया था की, कोई भी कुरान अपने पास नहीं रख सकता, कुरान को पुलिस के हवाला किया जाये
और किसी के पास कुरआन मिला तो उसे सख्त सजा दी जाएगी
चीन के कुरआन को खतरनाक पुस्तक मानते हुए जिनजियांग में उसपर बैन लगा दिया है
चीन ने कुरान लोगों से जप्त की, और उसका ढेर जमीन पर लगा दिया
उसके बाद उन कुरानों का क्या किया गया इसकी स्तिथि स्पष्ट नहीं है, बताया जा रहा है की चीन उन्हें नष्ट कर रहा है
भारत या पाकिस्तान में कहीं कुरआन सड़क पर फेंकी हुई मिल जाये, या कुरान के फटे हुए पन्ने मिल जाएं तो इस बात पर दंगे हो जाते है, लूटपाट खून खराबा कर दिया जाता है
पाकिस्तान में ये स्तिथि तो काफी सामान्य है
पर चीन कुरआन की ये स्तिथि कर रहा है, भारतीय मुसलमान ही नहीं, पाकिस्तान जो चीन को अपना बेस्ट फ्रेंड मानता है, चीन के खिलाफ एक भी शब्द बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है